पूर्व राज्यमन्त्री रामसुन्दर नौटियाल ने आपदा पीड़ित कुमराड़ा गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी और 150 परिवारों को इस कोरोना काल में राशन किट वितरित किये।
विकास खण्ड चिन्याली सौड़ के कुमराड़ा गांव में दो माह पूर्व बादल फटने के कारण किसानो को भूमी व पशुओं का नुकसान उठान पडा था उस दौरान भी पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री नौटियाल ने गांव पहुच कर ग्रामीणों का सहायता का आश्वासन दिया था इसी क्रम में सोमवार को कुम्हराडा गांव पहुंचने पर पूर्व राज्य मंत्री ने 105 किट, कुम्हराडा मे, पल्यूणी मे 17 किट और जाकरी गाड मे 28 राशन किट प्रभावित परिवारों को वितरित किये इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व राज्यमन्त्री से गांव में बादल फटने के कारण हुए नुकसान की पीड़ा सुनाई और हुए विभिन्न समस्याओं से अवगत करावते हुए समस्या के समाधान की मांग रखी प्रभावितों ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में नाला एवं चैकडैम का निर्माण किया जाय एंव क्षतिग्रस्त पेयजल, सम्पर्क मार्ग के अलावा कास्तकारी भूमि का पुनर्मािण करवाया जाय।
साथ ही बाढ़ से प्रभावित ग्रीमीणों का विस्थापन किया जाय और भू वैज्ञानिको द्वारा सर्वेक्षण करवाया जाय। ग्रामीणों ने हल्का बल्होगी पर जन उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। वहीं ग्रामीणों की यह भी मांग थी कि जिस स्थान पर नाले का निर्माण किया जाना है, उस स्थान का प्रभावित कास्तकारों को भूमि का प्रतिकर दिया जाय कुछ ग्रामीणों ने पूर्व राज्य मन्त्री से मार्च से अब तक खाद्यान उपलब्ध होने की शिकायत की।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष ग्रामीण पूनम रमोला, पूर्व मण्डल महामन्त्री भाजपा उदयपाल सिंह परमार, बिजेन्द्र कोहली, राजेन्द्र रांग बालकराम सतपाल राणा ग्राम प्रधान विनोद पुरषोडा. आशीष पाण्डे अरुण राठौर, पूर्व प्रमुख बिजेन्द्र रावत विजय क दीपक रावत पूर्ण सिंह आदि मौजूद थे।