नई दिल्ली। देर रात एयर इंडिया की फ्लाइट से उत्तराखंड के चार और छात्र छात्राएं युद्धग्रस्त यूक्रेन से स्वदेश लौटे।
उत्तराखंड के ईशा रावत देहरादून, मोहम्मद अनस हरिद्वार, शैली त्रिपाठी नैनीताल और तनुश्री पांडे पिथौरागढ़ देर रात दिल्ली पहुंची फ्लाइट से स्वदेश लौटे। हवाई अड्डे पर एडीशनल रेजिडेंट कमिश्नर अजय मिश्रा, मनोज जोशी, पीसी नैलवाल ने इन छात्रों को रिसीव किया।












