विधायक भरत चौधरी ने कहा जल्द ही हर गाँव तक पहुंचेगी सडक
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 4 सडकों को राज्य योजना के अन्तर्गत स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें जखोली विकासखंड के भरदार क्षेत्र के अन्तर्गत खरगेड से बडियारगढ घोंडगी सौंराखाल मोटर मार्ग की द्वितीय चरण की प्रशासकीय एंव वित्तीय स्वीकृति लागत ₹49.81 लाख अगस्तमुनि विकासखंड के अन्तर्गत भैंसगाँव नारी मोटर मार्ग से छानाधार ताला भैंसगाँव गंगदेव मंदिर तक मोटर मार्ग निर्माण की प्रथम चरण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति लागत ₹57.62 लाख। विकासखंड जखोली में धरासू.कोटी.धान्यु.घरड़ा मोटर मार्ग के डामरीकरण ₹156.21 लाख की वित्तीय स्वीकृति।
रूद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली में पौंठी के हियूना तोक होते हुये तल्ली पौंठी तक मोटर मार्ग निर्माण के प्रथम चरण के लिए के लिए ₹49.24 लाख सैद्धांतिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृति प्रदान होने पर विधायक भरत चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज का धन्यवाद ज्ञापित किया।
विधायक भरत चौधरी ने कहा की पिछले साढे चार सालों में विधानसभा क्षेत्र में पीएमजीएसवाई, राज्य योजना, जिला योजना विधायक निधि से 60 से ज्यादा सडकें स्वीकृत हुई है। जिसमें 50 प्रतिशत सडकों का कार्य पूर्ण हो चुका है। विधानसभा क्षेत्र का 95 प्रतिशत आबादी क्षेत्र सडकों से जुड चुका है। जल्द ही सभी सडक से वंचित गाँव को सडक मार्ग से जोडा जायेगा। उन्होने कहा की हमारी सरकार ने पिछले साढे चार सातों में सडक, शिक्षा, संचार, बिजली, पेयजल सहित स्वास्थ्य सेवाओं में सुदृढ़ीकरण के लिए काफी कार्य हुआ है।
आगे भी निरन्तर इसी प्रगति के साथ मूलभूत बुनियादी कार्य जारी रहेंगे। जबतक समाज के अंतिम छौर तक इनका लाभ न मिले। उन्होंने कहा अब तक किये गये विकासकार्यों से जनता खुश है और जनता को सरकार के विकास कार्यों का लाभ मिल रहा है। अगले विधानसभा चुनाव फिर से भाजपा की सरकार प्रदेश में बनेगी।











