फोटो-स्व रामसिंह धौनी की मुर्ति पर माल्यार्पण करते हुए
स्वतंत्रता सेनानियों को भूल गई सरकार – तिवारी
अल्मोड़ा। सालम समिति अल्मोड़ा के तत्वावधान में यहां जिला पंचायत परिसर धारानौला में प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व देश को जै हिन्द का नारा देने वाले स्व रामसिंह धौनी की 88 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पूर्व उपस्थित लोगों ने स्व धौनी की आदमकद मूर्ति पर माल्र्यापण व पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें अपने श्रृ़द्वासुमन अर्पित किये ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोनिवि मिनिस्ट्रीयल एशोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष चन्द्रमणि भट्ठ ने कहा कि देश की आजादी में सालम क्षेत्र की अहम् भूमिका रही है उन्होंने कहा स्व धौनी ने 37 वर्ष की अल्प आयु में देश की आजादी के साथ ही शिक्षा व समाज सुधार के क्षेत्र में जो काम किया उन्हें भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने कहा स्व धौनी के जीवन से प्रेरणा लेना ही स्व धौनी को सच्ची श्रृ़द्धन्जलि होगी ।
इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष एडवोकेट पीसी तिवारी ने कहा कि 24 फरवरी 1893 को सामल के बिनौला गांव में साधारण परिवार में जन्में स्व रामसिंह धौनी ने देश की आजादी के साथ ही देश व विदेश में शिक्षा की जो अलख जगाई तथा डिप्टी कलक्ट्रंर की नौकरी का आफंर आने के बाद देश की आजादी के लिए उसे ठुकरा दिया तथा आजादी के लिए 12 नवम्बर 1930 को जिन्होंने अपने प्राण त्याग दिये ऐसे महान सपूत की जन्म तिथि पर सरकारों शासन प्रशासन द्वारा उन्हें भूला देना चिन्ताजनक विषय है ।
सेवानिवृत्त प्रवक्ता व समिति के वरिष्ठ सदस्य देवसिह विष्ट की अध्यक्षता व समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र रावत के संचालन में हुए समारोह में समिति के कोषाध्यक्ष विशन सिंह बोरा, दीवान आर्या, ई गोपाल सिंह महरा, प्रो एसएस पथनी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, मदन सिंह बिष्ट, विपिन जोशी, लोकमणि भट्ठ, बसन्त जीना विनोद जोशी, जीएस नेगी, गोविन्द बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, शेरराम, रामसिंह, प्रताप सिंह महरा, शंकर चिलवाल आदि अपने विचार व्यक्त किये ।