रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग के दशज्यूला क्षेत्र के 24 गाँवों की आराध्य माँ चण्डिका शिव शक्ति मन्दिर महड में 7 दिवसीय श्री राम कथा ज्ञानयज्ञ एंव शत चण्डी यज्ञ का आज से जलकलश तथा कथा वाचक ब्यास के स्वागत के साथ शुभारंभ हो गया है.आज 29 मई से 04 जून 2023 तक श्री राम कथा का धार्मिक आयोजन चलता रहेगा।
आज सबसे पहले श्री राम कथा के मुख्य व्यास आचार्य नीलकण्ठ पुरोहित महाराज को लेने समस्त क्षेत्र की जनता फूल मालाओ गाजे बाजे के साथ पहुँची,जिसके बाद पूजा अर्चना के साथ ही बडी संख्या मे मौजूद लोगों के जयकारो की गूँज के बाद कथा का शुभारंभ किया गया।
उतराखंड धाम के सुप्रसिद्ध कथा वाचक ब्यास श्री नीलकंठ पुरोहित महाराज द्वारा हर रोज प्रात:10 बजे से 1 बजे दोहपर तक कथा श्रवण कर भगवान की कथा का भक्तों को ज्ञान दिया जायेगा। वहीं दशजयुला माँ चण्डिका दिवारा समिति द्वारा समस्त क्षेत्र वासीयो से अधिक से अधिक संख्या में आकर श्री कथा यज्ञ को श्रवण करने की अपील की गई है।












