सरकार पर संक्रमण रोकने में नाकाम रहने का आरोप
अल्मोड़ा। जागेश्वर के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने सरकार पर कोरोना संक्रमण को रोकने में पूरी तरह नाकाम रहने का आरोप लगाया है। कुंजवाल ने कहा है कि पर्वतीय क्षेत्रों के ग्रामीण अंचलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और हर परिवार का कोई ना कोई व्यक्ति इससे पीडि़त है। जिले में कई माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की स्थिति पैदा हो गई है। जबकि अस्पतालों में उपचार के संसाधन मुहैया नहीं हैं। ऐसे में सरकार सिर्फ जबानी जमा खर्च कर रही है। जबकि स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बदत्तर बनी हुई है। उन्होंने कहा है कि अगर यही हाल रहा तो ना जाने कितने लोग इस संक्रमण से असमय काल कवलित हो जाएंगे। कुंजवाल ने कहा है कि सरकार को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शीघ्र ही पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा करनी चाहिए ताकि संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके।