आज दिनांक 28/08/2025 बृहस्पतिवार को उच्च शिक्षा के दून विश्वविद्यालय स्थित रूसा (RUSA) सभागार में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें नई शिक्षा नीति 2020 पर आधारित पुस्तकों FUNDAMENTAL OF CHEMISTRY-l and Chemical Analysis -l के लेखक डॉ. हरीश चंद्र अंडोला, सुरेश चंद्र अंडोला एवं डॉ. विपिन चंद्र जोशी द्वारा लिखित पुस्तकों के प्रकाशक कुणाल बुक्स नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित, विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) एमएसएम रावत पूर्व सलाहकार रूसा एवं कुलपति हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, अति विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) के.डी. पुरोहित पूर्व सलाहकार रूसा, प्रो. (डॉ.) ए.एस. उनियाल, संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा, डॉ. ममता नैथानी उपनिदेशक उच्च शिक्षा, द्वारा इस समारोह में लेखकों को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी|
लेखको द्वारा दून विश्वविद्यालय की कुलपति, कुलसचिव, सह कुलसचिव एवं पर्यावरण और अन्य विभागों के डीन एवं हेड प्राध्यापकों और समस्त गैर शैक्षणिक कर्मचारियो के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित बुद्धिजीवी, शिक्षाविद एवं अतिथिगण डॉ प्रमोद डोबरियाल, डॉ विपिन चंद्र चौबे, प्रो. गोविन्द पाठक, डॉ. दीपक कुमार सेमवाल, श्री प्रशांत मेहता, श्री शंकर सिंह भाटिया, श्री जगमोहन सिंह रौतेला, श्री अंकित पांडे, ध्रुव अंडोला, गुंजन अंडोला आदि उपस्थित थे l इस अवसर पर पुस्तकों के प्रकाशक श्री प्रेम सिंह बिष्ट कुणाल बुक्स नई दिल्ली द्वारा लेखकों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई l समस्त लेखकों द्वारा पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोशियारी, कुलपति, कुमाऊं विश्वविद्यालय, कुलपति पंतनगर विश्वविद्यालय, कुलपति,सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय तथा कुलपति, वीरचंद्र सिंह गढ़वाली, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय,उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय एवं पूर्व समस्त कुलपति, कुलसचिव दून विश्वविद्यालय, डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक (कुलपति-महाराणा प्रताप कृषि व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय , उदयपुर राजस्थान), क्रेटिव उत्तराखण्ड मेरा पहाड मेरी पहचान हेम पंत, डाॅ. शैलेश उप्रेती समस्त टीम, का आभार प्रकट किया गया । मुख्य वक्ताओं द्वारा कहा गया कि नई शिक्षा नीति 2020 पर लिखित पुस्तके छात्रों के लिए सहयोगी व लाभप्रद होगी ।