गैरसैंण। 23 से 25 तक धरना और 26 से आमरण अनशन पर बैठे दो अभिभावकों ने 27 अगस्त को आपसी समझौते के तहत अनशन समाप्त कर दिया है।
खंड शिक्षा अधिकारी एम एस नेगी, जी आई सी आगर चटी और घंडियाल के प्रधानाचार्य तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं की मध्यस्थता में अनशनकारी हरेंद्र सिंह और कुलदीप सिंह, निजी विद्यालय के प्रबंधक आशीष राव के बीच आपसी समझौता के तहत अनशनकारियों ने भूख हड़ताल समाप्त कर दी और दोनों पक्षों द्वारा आपसी सौहार्द बनाये रखने का संकल्प लिया गया है।
जिसकी प्रतियां जिलाधिकारी चमोली, मुख्य शिक्षाधिकारी चमोली, एस डी एम गैरसैंण और थानाध्यक्ष गैरसैंण को प्रेषित की गई है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह बिष्ट, न्यू होप एकेडमी के पी टी ए अध्यक्ष बिरेंद्र टमटा, व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट, खंडशिक्षा अधिकारी एम एस नेगी, मनीष मठपाल, सुरेश लाल शाह, मन मोहन पंत, प्रबंधक न्यू होप एकेडमी आशीश राव, आगर चटी व घंडियाल के प्रधानाचार्य आदि तमाम लोग मौजूद रहे।