गैरसैंण। क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से प्रभावित एक केस मिलने के बाद गॉवों में लोग सहमे हुए हैं। सड़कों पर यातायात ठप हो गया है। लोगों का गॉवों से बाहर निकलना और दूसरे गॉवों में आना जान बंद हो जाने और नगरीय क्षेत्र गैरसैंण, मेहलचौरी, माईथान, नागचूलाखाल आदि कस्बों में स्वैच्छिक शटडाउन होने से एक ओर जहॉ सन्नाटा छाया हुआ है, वहीं गैरसैंण क्षेत्र से 18 मई को कोविट-19 परीक्षण के लिए भेजे गये पॉचों सेम्पलों की रिपोर्ट निगेटिव आने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने लोगों से धैर्य बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है वह हर संकट की घड़ी में लोगों के साथ खड़े हैं। सभी को सामाजिक दूरी बनाये रखने, बार-बार हाथों की अच्छी तरह धुलाई करने, मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने और शासन प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा।
कहा कि अधिक उम्र के लोग, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गंभीर रोगों से ग्रसित लोग, गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से एतिहातन सावधानी रखने की आवश्यकता है। बाहर से आने वाले प्रवासी और अप्रवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में शासन स्तर पर गंभीरता से मोनीटरिंग की जा रही है। गैरसैंण क्षेत्र में प्रशासन द्वारा दो मोबाइल नंबर 9410065386, 8958049796 जारी किये गये हैं, उन पर गांवों में कहीं भी किसी को स्वास्थ्य संंबन्धी परेशानी हो तो वह समाधान हेतु संपर्क स्थापित करें। कहा कि शासन प्रशासन और आम जनता के सहयोग से ही कोरोना संक्रमण पर ही हम विजय पा सकेंगे।