
जिलाधिकारी ने लिया भराणीसैंण में व्यवस्थाओं का जायजा
गैरसैंण । भराड़ीसैंण में विधान सभा बजट सत्र की तैयारियों को ले कर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गुरूवार को भराड़ीसैंण में सभी आला अधिकारियों की बैठक लेते हुए मौजूदा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सत्र की व्यवस्थाओं के लिए नामित सभी नोडल एवं प्रभारी अधिकारियों को 29 फरवरी तक सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबन्द करने को कहा।
इस दौरान जिलाधिकारी ने विधान सभा परिसर, व वी आई पी, वी आई पी एवं अधिकारियों के आवास, हैलीपैड एवं बैरिकेटिंग स्थलों का निरीक्षणकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। भराड़ीसैंण में 3 से 7 मार्च तक विधानसभा का बजट सत्र प्रस्तावित
है। सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, आवास, भोजन, पेयजल, विद्युत एवं वाहन आदि व्यवस्थाओं को लेकर डी एम ने सभी नोडल अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए मौजूद व्यवस्थाओं की समीक्षा की। और सत्र के सफल आयोजन के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारी, व्यवस्था प्रभारी, सह प्रभारी एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये।
कहा कि सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। आवसों के आवंटन के साथ ही सभी आवासों में ठहरने की
सभी आवश्यक व्यवस्थायें करने को कहा। विधान सभा भवन, सचिवालय, विधायक आवास, अधिकारी आवास के लिए बेड, बिस्तर, फर्नीचर व अन्य जरूरी सामाग्री की व्यवस्था करने को कहा गया।
डी एम ने कहा कि इस बार पेयजल के लिए किसी भी दशा में सिंगलयूज प्लास्टिक बोतल का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा। इसलिए सत्र के दौरान शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए सप्लाई होने वाले पानी का परीक्षण करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए । जल संस्थान को सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर टैंकरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। दूर संचार विभाग को विधान सभा भवन,
सचिवालय, वी आई पी आवास, मीडियासेल आदि प्रमुख स्थलों पर वाई फाई एवं नेटवर्क की समुचित व्यवस्था करने को कहा गया है। उन्होंने गौचर, भराड़ीसैंण, सलियाणा बैंड स्थित हैलीपैडें में फायर ब्रिगेट, सेफ हाउस तथा सिमली, गैरसैंण स्थित सभी पेट्रोल पंपों में प्रयाप्त ईंधन के साथ साथ रिजर्व में डीजल, पेट्रोल रखने के निर्देश दिये हैं।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी हंसादत पांडे, अपर जिलाधिकारी एम एस बर्निया, एस डीएम बुशरा अंसारी, एस डी एम कौस्तुभ मिश्र, सी टी ओ डा0 तंजीव अली, जिला उद्यौग अधिकारी डा0 एम एस सजवाण, इ ई लो नि वि एम एस बैडवाल तथा भाजेन, आवास, पेयजल, विद्युत, सफाई, वाहन आदि व्यवस्थाओं के प्रभारी एवं सहप्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।