थराली से हरेंद्र बिष्ट।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सरकार में परिवहन, समाज कल्याण मंत्री चंदन राम ने कहा कि गैरसैंण राज्य की स्थाई राजधानी बननी चाहिए, इससे पहले वहा पर तमाम मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने के प्रति सरकार को ध्यान देना चाहिए।जिस पर भाजपा सरकार लगातार कार्य भी कर रही हैं।
पड़ोसी जिले बागेश्वर से भाजपा विधायक एवं राज्य सरकार में पहली बार कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पिंडर घाटी में पहुंच चंदन राम दास का ग्वालदम, तलवाड़ी, लोल्टी, थराली, कुलसारी, नारायणबगड़ आदि स्थानों पर भाजपाइयों के साथ ही आम जनता ने नागरिक अभिनंदन करते हुए ढोल.नगाड़ों एवं फूल मालाओं से भव्यरूप से स्वागत किया।स्वागत से गदगद कैबिनेट मंत्री थराली विधानसभा क्षेत्र की वरियता के अनुसार समस्याओं का निराकरण किए जाने की बात करते हुए कहा कि जबतक पिंडर घाटी का पूरा विकास नही होता हैं, तब तक उनका मानना है कि बागेश्वर जिले का भी संपूर्ण विकास नहीं हो सकता है। क्योंकि दोनों क्षेत्र एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। एवं दोनों क्षेत्रों की समस्याएं भी लगभग एक जैसी है।
इस मौके पर ग्वालदम में थराली के पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, प्रधान हीरा बोरा, कुंदन परिहार, सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी, तलवाड़ी में सैनिक प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष गोपाल फर्स्वाण, खिलाप सिंह रावत, थराली में प्रमुख कविता नेगी, थराली नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, जिपंस देवी जोशी, गिरीश चमोला, भगत नेगी, अनवीर चिनवान आदि के नेतृत्व में मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर सभी क्षेत्रों में परिवहन, विभिन्न प्रकार के पेंशनों के साथ ही रोजगार सहित तमाम अन्य मांगों को लेकर क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपे। जिन पर मंत्री ने हरसंभव कार्रवाई का आश्वासन दिया।
थराली में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि भाजपा गैरसैंण को राज्य की स्थाई राजधानी बनाने के लिए कृत.संकल्पित हैं। इसके तहत भाजपा सरकार ने पिछले कार्यकाल में गैरसैंण को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के साथ ही वहां पर सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, संचार सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थापना के लिए काम कर रही है। उसके बाद ही वहां पर स्थाई राजधानी बनाई जा सकती हैं। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में परिवहन के बेड़े को मजबूत किए जाने के तेज प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे आम जनता को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि बिमारी के बाद भी जिस तरह से बागेश्वर के मतदाताओं ने अपना आशीर्वाद दिया है इसके लिए वें हमेशा ही बागेश्वर की जनता के ऋणी रहेंगे एवं उनके साथ ही पूरे प्रदेश के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। पूछने पर उन्होंने कहा कि इन दिनों जो कांग्रेस में घमासान छिड़ा हुआ हैं वह कोई नई बात नही है चुनाव से पहले एवं उसके बाद कांग्रेस पार्टी में ऐसा होता ही रहता है।












