फोटो-जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला गढ़वाली फिल्म यूट्यूब पर रिलीज करते हुए।
कमल बिष्ट।
कोटद्वार। संदेश कला सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था रजि संजय शकुंतला एवं साथी कलाकारों द्वारा समाजहित में एक छोटा सा प्रयास किया गया है, जो कि किले नी काम, गढ़वाली शॉर्ट फिल्म के माध्यम से बताया गया है कि फिल्म को साइ इन्टेटमैन्ट यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया।
जिसके निर्देशक संगीतकार संजय रावत हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुमन कोटनाला पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष व प्रमुख द्वाराए किले नी काम गढ़वाली शॉर्ट फिल्म को साइ इंटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। सुमन कोटनाला ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए फिल्म में अभिनय कर रहे मंगल बिष्ट और ऋषि ध्यानी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निर्देशक संगीतकार संजय सिंह रावत को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कोरोना काल में बेरोजगारी के बदलते हुए स्तर को देखते हुए यह फिल्म एक संदेश देती है कि मौके को अवसर में बदलने का प्रयास किया जाना आवश्यक है तथा पढ़े.लिखे बेरोजगार होने के पश्चात भी किस प्रकार के काम से परिवार का भरण पोषण हो सके। यह फिल्म उसकी शिक्षा प्रदान करती है। फिल्म हास्य से भरपूर है और जो लोग कहते हैं कि काम नहीं है। इस फिल्म में बताया गया है कि काम तो होता है बशर्ते उसे करने के लिए हौसला व जज्बा होना चाहिए। यह फिल्म शिक्षित बेरोजगारों के लिए एक संदेश है।
फिल्म के लेखक निर्देशक संजय रावत और फिल्म में मुख्य भूमिका अभिनेता मंगल बिष्ट तथा ऋषि ध्यानी ने बखूबी निभाई है। इस अवसर पर संजय सिंह रावत, मंगल बिष्ट, ऋषि ध्यानी, शकुंतला बुड़ाकोटि, संगीता जोशी, हरीश बहुगुणा, दिनेश जुयाल, गोविंद सिंह, प्रमोद सिंह, विसंबर, श्याम सिंह उपस्थित रहे। फिल्म को अधिक से अधिक देखने की अपील की गई है।