रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
राजस्थान का रहने वाला 21 वर्षीय युवक विकास घरवालों के पढाई के बोझ से परेशान होकर 25 मार्च को घर से बिना बताये भाग निकला। आज 25 अप्रैल 2022 को चौकी गौरीकुण्ड द्वारा गुमशुदा विकास कुमार मीणा उर्फ विकेश उम्र 21 वर्ष पुत्र वृज लाल मीणा व निवासी ग्राम गुलाबपुरा, पो इनायती थाना सपोटा, जिला करोली, राजस्थान जो झोटवाड़ा जिला पश्चिम जयपुर में आदर्श विद्या मंदिर में बीएससी तृतीय वर्ष पीसीएम ग्रुप की पढ़ाई कर रहा था और घर वालों का पढ़ाई का प्रेशर होने के कारण परेशान होकर मन में एकांत जीवन व्यतीत करने की इच्छा जागृत हुई और अपने कमरे से 25 मार्च 2022 को बिना किसी को बताए केदारनाथ के लिए चल पड़ा। केदारनाथ के कपाट खुलने तक गौरीकुण्ड में साधु महात्माओं के साथ ठहर गया।
चौकी गौरीकुण्ड से चौकी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह, आरक्षी जयप्रकाश चौहान आरक्षी कमलेश सजवाण द्वारा दौराने सत्यापन और ऑपरेशन मर्यादा चेकिंग के दौरान विकास से गहनता से पूछताछ की तो इसने पढ़ाई का प्रेसर होने पर यह कदम उठाना बताया, साथ ही यह भी बताया कि उसका पता कोई न कर सके इसलिए उसने अपना मोबाइल ऋषिकेश में गंगा नदी में फेंक दिया और पैदल पैदल 15 दिनों की यात्रा कर गौरीकुण्ड पहुंचा है।
जिसने अपने भाई का मोबाइल नंबर बताया जिससे बात करने पर बताया कि उन्होंने झोटवाड़ा थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। जिन्हें उक्त के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी देकर सूचित किया गया। साथ ही झोटवाड़ा थाने से संपर्क कर उक्त गुमशुदा की गुमशुदगी दर्ज होना बताया। विवेचक का सम्पर्क नम्बर लेकर बरामदगी के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी दी गयी, जो उपरोक्त गुमशुदा को लेने सोनप्रयाग आ रहे हैं।
उक्त गुमशुदा के घर परिवार वाले विकास के अचानक गुम होने पर बहुत दुखी और परेशान थे। वहीं अब विकास के मिल जाने पर बहुत प्रसन्न हैं और देव धाम की पुलिस का हृदय से दुआ देकर धन्यवाद अर्पित कर रहे हैं। बरामद बालक को भोजन और वस्त्र देकर थाना सोनप्रयाग ले जाया गया है।जहां से उसके परिजनो के सुपुर्द किया जायेगा।