हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। आगामी 15 जनवरी को विकासखंड देवाल के सुदूरवर्ती गांव घेस में विद्युत उपभोक्ता शिकायत निस्तारण मंच कर्णप्रयाग के द्वारा विद्युत उपभोक्ता की समस्याओं के निराकरण के लिए एक विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।मंच के सदस्य अर्जुन बिष्ट ने बताया कि इस शिविर में सीमांत गांव घेस,हिमनी,बलाण एवं पिनाऊं गांव के बिजली उपभोक्ताओं की तमाम समस्याओं को सुनते हुए विद्युत वितरण खण्ड नारायणबगड़ के अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा निराकरण किया जाएगा, बिष्ट ने बिजली उपभोक्ताओं से शिविर का लाभ उठाने की अपील की।