डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका परिषद डोईवाला के वार्ड 17 कुड़कावाला में कुल 3,557 मतदान अपने मत का प्रयोग कर सभासद को चुनेंगे। नपा डोईवाला के सभी 20 वार्डों में कुल 85 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं। प्रदेश में 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होने हैं। जिसके लिए सभी उम्मीदवार अपने पक्ष में माहौल बनाने और जीत सुनिश्चित करने के लिए जन संपर्क व प्रचार प्रसार में जुटे हैं। चुनाव व प्रत्याशियों के सम्बन्ध में वार्ड संख्या 17 के मतदाताओं से चर्चा करने पर अधिकांश लोगों ने केतली के चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाने की बात कही। वार्ड की जनता अबकी बार युवा, कर्मठ, ईमानदार व जुझारु व्यक्ति को अपना जनप्रतिनिधि बनाने का मन बना चुकी है। इससे तो यही लग रहा है कि कुडकावाला के वार्ड सदस्य पद हेतु निर्दलीय उम्मीदवार साकिर हुसैन जीत की ओर अग्रसर है। पेशे से अधिवक्ता होने के साथ साथ सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले साकिर हुसैन कई वर्षों से जनता के मुद्दों को उठाते आए हैं। उन्होंने द्वारा साफ सफाई, विद्युत पोल, सड़क, पेयजल, सोलर फैंसिंग, आवारा पशुओं को सुरक्षित गौशाला पहुंचाना आदि जैसी तमाम सुविधाएं लोगो तक पहुंचने के लिए काफी प्रयास और संघर्ष किया है। उनका कहना है कि पंक्ति में खड़े आखिरी आदमी तक भी विकास और सभी सुध सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी। साकिर हुसैन ने बताया बेहतर शिक्षा, महिलाओं की सुरक्षा, क्षेत्र से नशे को दूर करना, ओपन जिम उनकी प्राथमिकता है। जिसके लिए कई तरह के प्रयासों में जुटे हैं और हर हाल में इन कार्यों को पूरा करेंगे। वार्ड के किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। उन्होंने बताया जनता का काफी समर्थन व स्नेह मिल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की वार्ड को आदर्श वार्ड बनने के लिए एक बार मौका जरूर दे। पहले भी जनता के हित में कार्य किए हैं और आगे भी करते रहेंगे।