डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। आंगनबाड़ी केंद्र प्रेमनगर सेकंड में सीबीई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं की गोद भराई रस्म और 6 माह पूरे होने वाले बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। इस अवसर पर लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, यूसीसी पंजीकरण एवं मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना के विषय में जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आनंदमय द्वारा बताया गया की प्रथम बार गर्भधारण करने पर महिला को अपना पंजीकरण आंगनबाड़ी केंद्र में करना चाहिए और प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना का लाभ लेना चाहिए। इसके अलावा नंदा गौरा व अन्य जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में सभी महिलाओं में मिलकर गाना बजाना किया और हर्षौल्लास के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। मौके पर सभासद सुनीता सैनी, माता समिति की अध्यक्ष शोभा, सेक्टर दुधली की सुपरवाइजर पुष्पा सिंह, एकता रानी, परमजीत कौर, कोमल आकांक्षा, किरण, जसविंदर, शशिबाला, हरजिंदर, अरुणा, रजनी डंगवाल आदि थे।











