थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिछले करीब 6 माह से पिंडर घाटी क्षेत्र में अपेक्षा से काफी अधिक कम बारिश होने के कारण लगभग नष्ट हो चुकी रवि की फसलों के साथ ही अब खरीफ की फसलों पर भी संकट के बादल छाने के बाद अब इस संकट से पार पाने एवं बारिश की कामना के लिए क्षेत्रीय जनता अब मंदिरों में पूजा.अर्चना करने के लिए जुट गए हैं।
दरअसल पिछले सितंबर माह के दूसरे पखवाड़े से लेकर अब तक इस क्षेत्र में काफी कम बारिश हुई हैं। जिससे 90 फीसदी से अधिक किसानों की रवि की सीजन की फसल बारिश के अभाव सूख कर नष्ट होने के कगार में पहुंच गई हैं। और खरीफ की फसलों की बुवाई बिन बारिश को शुरू ही नही हो पा रही हैं। जिससे आमजन में घोर हताशा एवं निराशा व्याप्त होने लगी हैं। बारिश की कामना पूरी करने के लिए अब क्षेत्रीय जनता भगवान के मंदिरों में जुटने लगे हैं इसी के तहत रविवार को जहां ग्वालदम क्षेत्र की जनता ने ग्वालदम नाग में पूजा.अर्चना कर यज्ञ-हवन किया।वही तुगेश्वर देवराड़ा क्षेत्र के लोगों ने तुंगेश्व खाल स्थित दक्षिण कालिंका के मंदिर में आज से ही तीन दिनों की विशेष पूजा.अर्चना शुरू कर दी हैं।
ग्वालदम नाग स्थित मंदिर में पंड़ित नंदन मिश्रा के हाथों क्षेत्रीय लोगों ने नाग देवता की विशेष पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ किया इस मौके पर प्रधान हीरा बोरा, सांसद प्रतिनिधि हरीश चंद जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेंद्र सिंह रावत, जवाहर सिंह, प्रवेंद्र सिंह, जय दत्त जोशी, राजेंद्र पुजारी, यशपाल रावत, भगवत रावत, दीवान रावत आदि ने भाग लिया
जबकि तुंगेश्व खाल स्थित दक्षिण कालिंका के मंदिर में थराली की क्षेत्र प्रमुख कविता नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, लोल्टी तुंगेश्वर के व्यापार संघ अध्यक्ष धनराज सिंह रावत, प्रधान लोल्टी मुकेश गुसाईं, तुगेश्वर वीरी लाल, महिला मंगल दल अध्यक्षा तुगेश्वर मुन्नी देवी, लोल्टी दीपा देवी, वीरेंद्र रावत, गिरीश पांडे, पृथ्वी सिंह नेगी, पारेश्वर देवराड़ी, मोहन प्रसाद पांडे, बलवंत सिंह आदि के नेतृत्व में तीन दिवसीय विशेष पूजा.अर्चना शुरू हो गई है।।