मतदान एक गोपनीय प्रक्रिया है, और नासमझी से आप इस प्रक्रिया का अगर उल्लंघन करते हो तो आपके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। आज हल्द्वानी में मतदान के दौरान हल्द्वानी में ऐसा मामला सामने आया है जिसमें विकास सिंह सिजवाली पुत्र आनंद सिंह सिजवाली निवासी जगदम्बा नगर, वार्ड न–8, बूथ न०–36, भोटिया पड़ाव, हल्द्वानी, जनपद नैनीताल द्वारा मतदान केंद्र के बूथ में जाकर फोटो खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में पोस्ट कर पार्टी का प्रचार प्रसार किया गया है। पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन पर व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही कर कोतवाली हल्द्वानी में मु०अ०स०–95/22, धारा 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील के है कि कृपया सतर्क रहें एवम् इस प्रकार के कृत्यों में शामिल न हो। नैनीताल पुलिस के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सैल द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मो की प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है तथा उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।












