रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के नाम एक और उपलब्धि हासिल हुई है। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिले को श्रेष्ठता पुरस्कार विजेता के जिला कौशल विकास योजना पुरस्कार 2020-2021 के लिए चुना गया। जिले को कौशल विकास योजना के क्षेत्र में नवाचार और बेस्ट प्रैक्टिसेस के लिए भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता के सचिव राजेश अग्रवाल द्वारा जिला कौशल विकास योजना पुरस्कार नई दिल्ली में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रुप में जिला सेवायोजन अधिकारी रुद्रप्रयाग कपिल पाण्डे द्वारा प्राप्त किया गया।
जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पाण्डे ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा गत 24 जनवरी को जिला कौशल विकास योजना का ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण किया गया था जिसे भारत सरकार द्वारा नवाचार एवं सर्वोच्चतम कार्य मानते हुए प्रशंसा कर जनपद को पुरस्कार के लिए चयन किया गया। उन्होने बताया कि यह पुरस्कार जिले को उत्कृष्ट जिला कौशल योजना 2020-21सर्वोच्चतम कार्य के लिए दिया गया है।