रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
केदारनाथ यात्रा पर आये परिवार से उनकी बेटी अचानक बिछड़ गई थी उक्त महिला यात्री गोपालपुरा बाईपास हिम्मतनगर जयपुर राजस्थान निवासी हैँ जोकि मानसिक रूप से परेशान हैं.
वही परिजनों द्वारा बीते कल13अक्टूबर 2022 उनके गुम होने की सूचना रात्रि को को केदारनाथ चौकी पर दीं,चौकी प्रभारी मंजुल रावत तथा हेड कांस्टेबल मनवीर सिंह व कॉन्स्टेबल दीर्घायु शुक्ला महिला कांस्टेबल करिश्मा व लीना द्वारा चौकी क्षेत्रान्तर्गत तलाश शुरू की गई। तलाशी के दौरान उक्त गुमशुदा महिला लगभग 11:00 बजे रात्रि भैरवनाथ मंदिर से बरामद की गई जिस पर गुमशुदा के परिजनों को शीघ्र सूचना दी गई।
पुलिस द्वारा खोजी गई महिला को चौकी श्री केदारनाथ मे समय लगभग 1:00 बजे रात्रि में ला कर भोजन करवाया गया तथा रहने की व्यवस्था की गई।
वही गुमशुदा के परिजन आज14 अक्टूबर 2022 को चौकी श्री केदारनाथ में पहुंचे,जिस पर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही और अपनी पुत्री को सही सलामत पाकर उनके पिताजी के आंसू छलक पड़े तथा इसके लिए उन्होंने चौकी श्री केदारनाथ पुलिस टीम का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
ReplyForward
|