कमल बिष्ट।
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर में उत्तराखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष में उत्तराखंड शासन के निर्देशानुसार उत्तराखंड महोत्सव के अंतर्गत एक जनचेतना रैली एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार अग्रवाल ने उत्तराखंड राज्य की पृष्ठभूमि भूमि को विस्तार से बताते हुए उत्तराखंड महोत्सव को भव्य एवं आकर्षक बनाने हेतु महाविद्यालय परिवार की से आवाहन किया तथा उत्तराखंड राज्य की विकास हेतु कार्य करने पर जोर दिया।
महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ अनुराग शर्मा ने बताया कि जनचेतना रैली उत्तराखंड राज्य मतदाता जागरूकता, कोरोना बचाव हेतु टीकाकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, वृक्षारोपण तथा धुम्रपान निषेध आदि विषयों पर निकाली गई। महाविद्यालय के छात्र.छात्राओं ने स्लोगन है तो हस्त पट्टिका तथा नारों के द्वारा भाबर क्षेत्र में के निवासियों को महत्वपूर्ण संदेश दिए। जनचेतना रैली का संचालन सांस्कृतिक परिषद की संयोजिका गीता रावत शाह द्वारा किया गया।
महाविद्यालय में खेलकूद को बढ़ावा देने हेतु क्रीड़ा समिति द्वारा वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कैरम तथा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल के संयोजक डॉ संदीप कुमार, बैडमिंटन में संयोजक डॉ अनुराग शर्मा, कैरम में संयोजक डॉ कपिल तथा शतरंज के संयोजक डॉ सुखपाल सिंह रौतेला रहे। क्रिड़ा समिति के संयोजक डॉ कुमार गौरव जैन ने प्रतियोगिता के नियम छात्र.छात्राओं को बताये तथा खेल का जीवन में महत्व का संदेश दिया। क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं जनचेतना रैली में छात्र.छात्राओं ने बढ़.चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में डॉ अरविंद सिंह, डॉ भोलानाथ, डॉ इंदू मलिक, डॉ विनय देवलाल, डॉ उषा सिंह, सतीश पोखरियाल, मानवेंद्र सिंह नेगी, राजेश डबराल, कुसुम देवी, सत कुमार, अजय सिंह, मनोज कुमार, आशीष कुमार, दिगंबर सिंह, अजय सिंह, गिरीश चंद्र, कु मनीषा सरवालिया, आशुतोष रावत, सन्नी नेगी, रोहन वेद, सुमन नेगी, अजय रावत, संजय कंडारी, रविंद्र, श्रीमती रानी एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।












