देहरादून। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने आरोप लगाया है कि यदि राज्य में भू माफियाओं की अपराधिक गतिविधियों पर लगाम नहीं लगाई गई तो स्थितियां विकराल रूप धारण कर लेंगी। यहां पार्टी कार्यालय में हुई राजनीतिक समिति की बैठक में प्रदेश व केंद्र सरकार से राज्य की अस्मिता पर बढ़ते खतरे को नियंत्रित करने के लिए राज्य को पूर्वोत्तर व अन्य राज्यों की तरह संवैधानिक संरक्षण देने, राज्य के मूल निवासियों की उद्योग व व्यवसाय में अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने के कानून बनाने की मांग की गई।
यहां रिस्पना पुल के पास पार्टी कार्यालय में पार्टी की राजनीतिक समिति की बैठक में इस बात पर अफसोस व्यक्त किया गया कि राज्य में लगभग हर तरह के व्यवसाय यहां तक की तमाम बड़े ठेकों में भी राज्य की भागीदारी लगातार कम हो रही है उसके स्थान पर नौकरशाही व राजनैतिक संरक्षणों के चलते बाहरी कंपनियों का एकाधिकार हो रहा है जिसके असर से रोजगार की संभावनाएं लगातार कम हो रही हैं।
उपपा अध्यक्ष ने जनता से कहा की राष्ट्रीय दलों ने राज्य की सत्ता हथियाने के लिए सशक्त भू कानून व उत्तराखंडियत का सगूफा छोड़ा और इन्हीं लोगों ने राज्य के प्राकृतिक संसाधनों, जमीनों पर बड़े पैमाने पर कानूनी गैरकानूनी अपने कृपापात्रों, माफिया, उद्योगपतियों का कब्जा कराया जिससे राज्य के तमाम लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
उपपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर नौकरशाहों और सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसाय संस्थाओं व उद्योग चलाने हेतु अनुमतियां दी हैं। इन अनुमतियों की शर्तों का दुरुपयोग करने पर उनकी परिसंपतियों को जब्त करने की व्यवस्था है पर इन लोगों की गैर कानूनी अपराधिक हरकतों सरकारी जमीनों पर लगातार कब्जा करने के बावजूद इन्हें सरकारी संरक्षण मिल रहा है।
उपपा ने डांडा कांडा अल्मोड़ा में प्लीजेन वैली फाउंडेशन के नाम की संस्था की गैरकानूनी गतिविधियों को लेकर कहा कि अनेक जिलाधिकारियों ने विस्तृत उच्चस्तरीय जांच के बाद इनकी परिसंपतियों को नियमानुसार जब्त करने की संस्मति दी पर प्रदेश सरकार पिछले दस वर्षों से इस पर कुंडली मार के बैठी है और भू माफियाओं के गिरोह, स्थानीय लोग, पत्रकार और उनके खिलाफ आवाज उठाने वालों के साथ न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ भी आपराधिक सद्यंत्र करने में लगे हैं।
उपपा ने कहा कि परिवर्तन पार्टी राज्य में तमाम तरह के माफियाओं के खिलाफ सक्रिय संघर्ष चला रही है इसलिए राज्य की जनता उसके साथ खड़ी होती है तो वो माफियाराज पर लगाम लगाकर राज्य की अवधारणा को साकार करेगी। बैठक में पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी, राजनीतिक समिति के सदस्य और महामंत्री योधराज त्यागी, कोषाध्यक्ष कुलदीप मधवाल समेत अनेक लोग शामिल थे।












