हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में युवा संसद का आयोजित किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने लोकतंत्र की मजबूती पर चर्चा की गई।
महाविद्यालय के प्रार्चाय डॉ.सेराज मोहम्मद ने संसद का उद्घाटन करते हुए कहा कि सांसदों का जहां विशेष अधिकार हैं वही उनके विशेष कर्तव्य भी है, उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों से परिचित कराना, नेतृत्व के गुण का विकास, सामूहिक निर्णय और जनसमस्याओं पर विचार करने की क्षमता विकसित करने के साथ विधार्थियों को संसदीय कार्य प्रणाली से परिचित कराना है । इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी युवा सांसदों को जनता की बात रखने पर बधाई दी और कहा कि संसदीय कार्यप्रणाली के कुशल प्रबंधन पर राष्ट्रीय विकास और अर्थव्यवस्था निर्भर करती है। इस अवसर पर युवा सांसदों ने संसदीय प्रक्रिया का पालन करते हुए कार्यपालिका, व्यवस्थापिका न्यायालय पर चर्चा की छात्र संसद के सदन में पक्ष एवं विपक्षी सांसदों के द्वारा सदन में उठाएं जाने वाले जनसरोकार से भरे सवालों के जवाब छात्र प्रधानमंत्री सहित अन्य छात्र मंत्रियों के द्वारा संयम एवं जिम्मेदारी के साथ उत्तर दिए गये। छात्र संसद में महंगाई,नयी शिक्षा नीति, आपदा प्रबंधन सहित कई विषयों पर प्रश्न पूछे गए।जिसका मंत्रीगणों ने उत्तर दिया इस मौके पर छात्र संसद के संयोजक डॉ.ललित जोशी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राचार्य का आभार व्यक्त करते हुए संसद की कार्रवाई में भाग लेने वाले छात्र,छात्राओं,प्रधायापकों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर पर कार्यक्रम में सह संयोजक मोहित उप्रेती, तकनीकी सहयोगी मनोज कुमार ने ने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर। दीपा, समीक्षा, रिया दिया अवंतिका दिव्या,नेहा,अनमोल,मनमोहन, अंकित,सुमित,अभिषेक भावना,हिमांशी,अंजलि छात्र संघ अध्यक्ष प्रेरणा सती आदि ने छात्र संसद के कार्यक्रम में भाग लिया।यह कार्यक्रम कालेज के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित किया गया।









