देहरादून। कोरोना की दूसरी लहर में बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे संक्रमण को देखते हुए सरकार ने समस्त सरकारी कार्यालयों में तीन दिन तक अवकाश घोषित किया था, अब बढ़ते संक्रमण के बीच अवकाश को तीन और बढ़ा दिया गया है। पहले रविवार तक अवकाश घोषित किया गया था अब अवकाश अगले तीन दिनों 28 अप्रैल तक अवकाश घोषित किया गया है।
स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा जारी पत्र के अनुसार 24 अप्रैल को जारी पत्र के अनुसार 22 अप्रैल 2021 को जारी पत्र के अनुसार साशकीय कार्यालयों में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण की रोकथाम हेतु समस्त कार्यालयों को दिनांक 23, 24, 25 अप्रैल 2021 तक तीन दिनों के लिए बंद करने के निर्देश दिए थे।
पाण्डेय ने पत्र में लिखा है कि शासन ने सम्यक विचारोपरांत उक्त आदेशों को विस्तार देते हुए अब 26, 27 और 28 अप्रैल 2021 को प्रदेश के सभी शासकीय बंद रखे जाएंगे। समस्त अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे और अपने मोबाइल स्विच आन रखेंगे। किसी भी समय आवश्यकता पड़ने पर बुलाया जा सकता है।