हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक मुन्दोली द्वारा बैंक की स्थापना दिवस पर मुन्दोली में वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण किया।
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की स्थापना दिवस पर मुन्दोली शाखा ने क्षेत्र में पौधारोपण किया।इस मौके पर बैंक के शाखा प्रबंधक भास्कर तिवारी ने बैंक की स्थापना का उद्देश्य बताते हुए कहा कि बैंक का मुख्य लक्ष्य राज्य के ग्रामीण काश्तकारों की आजीविका को मजबूत बनाते उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।जिस में बैंक को लगातार सफलता भी मिल रही और बैंक ग्रामीणों की कसोटी पर खरा उतर रहा है।इस मौके पर बैंक के कर्मी हीरा सिंह दानू ने भी बैंक से संबंधित जानकारी दी। पौधारोपण में बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के पूर्व पिंडर रेंज देवाल के वन दरोगा आशीष रावत,वन आरक्षी विनोद सिंह डुंगरियाल सहित मंदोली क्षेत्र के लोगों ने प्रतिभाग किया।












