देहरादून। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आईएमए शाखा के सहयोग से रक्दान शिविर का आयोजन हुआ।
गौरतलब है कि 1 नवंबर 2012 को राज्य के समस्त क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का समामेलन कर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की स्थापना की गई। बैंक प्रत्येक वर्ष पहली नवंबर को स्थापना दिवस के रूप में मनाता है।
इस वर्ष बैंक अध्यक्ष राकेश तेजी की प्रेरणा से बैंक द्वारा 6 क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से सामाजिक कार्य के रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर बैंक कई कर्मचारियों/अधिकारियों ने रक्तदान किया। इस दौरान कुछ बैंक ग्राहकों ने भी रक्तदानन किया।












