देहरादून: आज दिनांक 24 दिसंबर 2021 को प्रथम उत्तराखंड मास्टर स्पोर्ट्स का शुभारंभ सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में खेल निदेशक श्री जी. एस. रावत, श्री पदमबहादुरमल, अर्जून एवार्डी 1962 श्री जनार्दन प्रसाद बलूनी जी कि गरिमामय उपस्थिति में हुआ ।
इस अवसर पर महासविच उत्तराखण्ड मास्टर स्पोर्ट्स श्री मोईन खान ने बताया कि इस प्रथम मास्टर स्पोर्ट्स में शूटिंग प्रतियोगिता/एथलिट/बॉलीवॉल/फुटबॉल/हैंडबॉल प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से 700 मास्टर स्पोटर््स प्रतिभाग कर रहे हैं । उत्तराखण्ड मार्स्ट्स एसोशिएसन के अध्यक्ष श्री विपिन बलूनी जी ने बताया कि सभी प्रतियोगितायें लीक कम नॉक आउट आधार पर आयोजित की जा रही है । आज खेले गए महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में यू.के. मार्स्ट्स और पौड़ी ने फाइनल में प्रवेश किया । यह प्रतियोगिता 24/25/26 दिसम्बर 2021 को एथलिट प्रतियोगिता महाराणा प्रताप स्पोटर््स कॉलेज रायपुर और फुटबॉल/हैंडबॉल/वॉलीबॉल प्रतियोगिता सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजित की जा रही है ।
इस प्रतियोगिता में चम्पावत, पिथौरागढ़, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, देहरादून, उत्तरकाशी, उधमसिंह नगर, चमोली, रूद्रप्रयाग की मास्टर्स स्पोटर््स की पाँचों प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रही है । हैंडबॉल में विभिन्न जिलों से महिला मास्टर स्पोटर््स प्रतिभाग कर रही है। इस अवसर पर संरक्षक संतोष बडोनी, उपाध्यक्ष श्री अजय बहुगुणा, उपाध्यक्ष श्री बिनेश राणा तथा श्री चौधरी उपस्थित रहे ।