रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
अगस्त्यमुनि: जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड मुख्यालय स्थित सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे अल्ट्रासॉउन्ड मशीन लगने से अब क्षेत्र की जनता को मिलेगी राहत,अल्ट्रासॉउन्ड कराने के लिए अब लोगों को रुद्रप्रयाग,श्रीनगर नहीं जाना पड़ेगा। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के अथक प्रयासों से अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र यह अल्ट्रासॉउन्ड मशीन मिल पाई है। आज अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र मे केदारनाथ विधायक के प्रतिनिधि बतौर विक्रम सिंह नेगी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एच.एस.सी.मार्तोलिया की मौजूदगी मे अल्ट्रासॉउन्ड मशीन का पूजा पाठ व रिबन काट कर विधिवत शुभारंभ किया,इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विक्रम नेगी ने कहा कि विधायक शैलारानी रावत हमेशा से ही क्षेत्र के विकास के प्रति समर्पित रहती हैँ,विधायक के अथक प्रयासों से लम्बे समय बाद अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र को अल्ट्रासॉउन्ड मशीन की सौगात मिल पायी हैँ,जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र मे दो ओपीडी कक्ष एंव एक पंचकर्मा कक्ष का भी निर्माण होगा,जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विक्रम नेगी ने बताया कि विधायक जी देहरादून मे महत्वपूर्ण कार्य हेतु गईं हैँ जिस कारण वें इस शुभ मौके पर मौजूद नहीं हो सकी.विधायक शैलारानी रावत के प्रयासों से जल्द ही अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र मे विशेषज्ञ डाक्टरों के रिक्त पद भी भरे जाने की तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.एच एस सी मार्तोलिया,डॉ आशुतोष,डॉ विशाल वर्मा,रेडियोलाजिस्ट डॉ राजीव,डीएल मँगवाल,व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन विष्ट,उमेश भट्ट,हीरा नेगी,विजयपाल रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।












