डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। दुधली–मोथरोवाला मार्ग पर हाथी और गुलदार की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लच्छीवाला वन रेंज से सटे दुधली, सिमलास ग्रांट, नागल ज्वालापुर, किशनपुर ग्रांट समेत आसपास के गांव में हाथी और गुलदार की सक्रियता बनी हुई है।
गुलदार लोगों के घरों में घुसकर कुत्ते व अन्य जानवरों पर हमला कर रहे है। इसको लेकर वन कर्मी रात्रि में पहरा दे रहे है। मंगलवार रात्रि को गश्त के दौरान वन कर्मियों ने देखा की झड़ौंद में कुछ ग्रामीणों द्वारा अपने कुत्तों को जंगल में चैन से बांधा हुआ था।
जो रात्रि में गुलदार का शिकार बन सकते थे। इन कुकुर को वन कर्मियों ने चैन से आजाद किया ताकि वह गुलदार का शिकार होने से बच सके। उनका कहना है की इसी कारण गुलदार की क्षेत्र में आमद हो रही है।
लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया की कुछ निर्दय लोगो ने बेज़ुबान व असहाय कुत्तों को गुलदार का निवाला बनाने के लिए जंगल में चैन से बांधकर रखा था। जिसके बाद इन्ही ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जाती है कि गुलदार ने घर में कुत्ते पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया की रात्रि गश्त के दौरान वनकर्मियों ने जंगल में बंधे इन कुत्तों को आजाद किया। इस प्रकार के कार्य सही नही है। यदि कोई मौके पर ऐसा करता हुए पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।