कमल बिष्ट।
कोटद्वार। पौड़ी जिले के अंतर्गत दुगड्डा ब्लॉक के नजदीकी गांव निवासी बुजुर्ग महिला जयंती कण्डवाल अपने पोते से मिलने के लिए कोटद्वार जा रही थी। रास्ते में घात लगाए एक आदमखोर गुलदार ने बुजुर्ग महिला अपना निवाला बना लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीड़ गांव दुगड्डा ब्लॉक की रहने वाली बुजुर्ग महिला सवारी न मिलने के कारण पैदल ही अपने पोते को देखने कोटद्वार के लिए चली थी। देर शाम तक कोटद्वार नहीं पहुंची तो परिजनों को आशंका हुई। उन्होंने खोजबीन शुरू की, ग्रामीण देर रात से बुजुर्ग महिला की तलाश में जुटे रहे। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। काफी खोजबीन के बाद सड़क के कुछ दूर झाड़ियों के बीच बुजुर्ग महिला का गुलदार द्वारा खाया हुआ मिला। महिला की शिनाख्त जयंती देवी ग्राम भैड़गांव उम्र 65 वर्ष के रूप में हुई।
परिवार के सदस्य मनोज कंडवाल के अनुसार जुआ गांव से लगभग 2 किलोमीटर यात्री सेट के समीप चप्पल और रुमाल मिला और कुछ दूरी पर उनका बैग मिला। इन स्थानों पर खून के धब्बे भी पड़े थे, इसी को देखते हुए खोजबीन की गई, तो काफी दूर झाड़ी के अंदर महिला का अदखाया शव मिला। ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश था। स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों की मांग है कि वन विभाग पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दे तथा गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाये। डीएफओ दीपक सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है।












