रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जखोली के बुढणा गाँववासियों को मिली सडक की सौगात। विधायक भरत चौधरी ने किया सड़क का शिलान्यास।
आपको बताते चले राज्य योजना के अन्तर्गत जखोली विकासखंड के बुढणा गाँव के लिए टिहरी घनसाली मोटर मार्ग के फतेडु से राइका बुढणा, नगेला, एकलिंग कंडवालगाँव, घुराणगाँव होते हुए धान्यु तक 5 किमी 1.45 करोड की लागत से बनने वाले मोटर का रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिह चौधरी द्वारा भूमि पूजन के साथ ही शिलान्यास के कार्य का शुभारंभ किया गया।

वही सडक का निर्माण कार्य शुरु होने पर स्थानीय जनता द्वारा विधायक भरत सिंह चौधरी का ढोल नगाढों व फूल मालाओं के साथ स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। लगभग 2 हजार की आबादी वाला बुढणा गाँव सडक मार्ग से नहीं जुडा था।जहाँ ग्रामीणों को 2से3 किमी पैदल का सफर तय करना पड़ता था।
लम्बे समय से क्षेत्रीय जनता सड़क की आवाज उठा रही थीएपरन्तु वन स्वीकृति न मिलने का कारण सडक निर्माण प्रकिया आगे नहीं बढ पा रही थी। विधायक भरत चौधरी के प्रयासों से 2021 में वन स्वीकृति मिलने पर 5 किमी सडक निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान हुई।जिसके बाद सडक निर्माण का कार्य प्रारंभ हो सका।
सडक शिलान्यास के मौके पर उपस्थित विधायक भरत चौधरी ने कहा की जनता की लम्बे समय से इस सडक को बनाने की मांग थी।उसको पूरा करने में हमारी सरकार सफल रही है।सडक निर्माण कार्य शुरु होने पर सभी क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा की 2017 से अब तक पीएमजीएसवाई, राज्य योजना, विधायक निधि से विधानसभा क्षेत्र में 60 से अधिक सडकें स्वीकृत होकर उन पर कार्य हुआ है। रुद्रप्रयाग विधानसभा का 95 प्रतिशत क्षेत्र सडक मार्ग से जुड़ चुका हैं। शेष जो बहुत कम गाँव जोडने बाकी रह गए हैं। उनको जोडने की प्रकिया गतिमान है। उन्होंने कहा की पोने पांच साल में सडक, शिक्षा, संचार, स्वास्थ्य, पेयजल सहित जनता की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार जनता के बीच रहकर कार्य किया है। जनता कार्यो के मुल्यांकन के आधार पर अगले विधानसभा में वोट करेगी और पूरे प्रदेश में फिर भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी।
वहीं क्षेत्रीय जनता ने विधायक भरत सिह चौधरी के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद भी किया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, पूर्व राज्यमंत्री शिव प्रसाद मंमगाई, जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट, मंडल अध्यक्ष मेहरबान रावत, समाजसेवी विक्रम राणा, भूपेन्द्र भंडारी, संजय राणा, संजपाल नेगी सहित जनप्रतिनिगण व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।












