रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। उत्तराखंड में सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किए गए। जिसकी तैयारियों में शासन.प्रशासन लंबे समय से जुटा था, परंतु चुनाव के दिन देहरादून जिले की डोईवाला विधानसभा से चुनाव आयोग की एक बड़ी लापरवाही दिखाई दी।
डोईवाला विधानसभा के तेलीवाला मे बूथ नंबर 159 की वोटिंग मशीन खराब होने के कारण मतदाताओं को घंटों इंतजार करना पड़ा। मतदान के इंतजार में सुबह 8.00 बजे से कतार में खड़े मतदाताओं को ईवीएम मशीन की खराबी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके कारण लगभग 200 मतदाता वापस जाने को मजबूर हो गए, लेकिन एसडीएम युक्ता मिश्र के समझाने पर गुस्साए मतदाता शांत हुए और ईवीएम मशीन के सही होने तक इंतजार किया। जिसके बाद सभी मतदातओं ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दिया।
डोईवाला विधानसभा के सभी 133 बूथों पर सुबह से ही मतदाता मतदान के लिए पहुंची। हॉट सीट डोईवाला में मतदान को लेकर नए युवाओं में दिखा उत्साहए अपनी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके और मतदान के काबिल हो चुके युवाओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह और जागरूकता देखी गई।
मतदान के दौरान सभी बूथों पर कोविड.19 का पालन किया गया और आए सभी मतदाताओं को मास्क व ग्लव्स देकर ही मतदान के लिए भेजा और पोलिंग बूथों पर आने से पहले सभी की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई। पुलिस प्रशासन के सहयोग से सभी बूथों पर मतदान एकदम शांतिपूर्ण तरीके से हुए।
डोईवाला विधानसभा में नगर पालिका डोईवाला के अलावा नगर निगम देहरादून के भी सात वार्ड समाहित हैं। डोईवाला और रायपुर ब्लाक की 35 ग्राम पंचायत भी इस विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी हैं। इस सीट पर कुल 165095 मतदाता हैं और 2022 विधानसभा चुनाव डोईवाला विधानसभा में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ। जिसमें डोईवाला के सभी 133 बूथों पर कुल 74 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ जिसमें पुरुष और महिला मतदाताओं द्वारा बढ़.चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया गया और अपना फर्ज निभाया।












