प्रकाश कपरूवाण, जोशीमठ।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में नमामि गंगे प्रकोष्ठ,एन .सी .सी., राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एंट्री ड्रग्स सेल के सयुक्त तत्वावधान में हरेला पर्व के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान महाविद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्र में विभन्न प्रजाति के दो सौ से अधिक पौधों का रोपण किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम मे महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं के अलावा प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 (डा0) वी. एन. खाली, नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ जी. के .सेमवाल, डॉ सुमन सिंह राणा, डॉ. चरण सिंह केदारखंडी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी किशोर लाल रवांटा, धीरेन्द्र सिंह डुंगरियाल, एण्टी ड्रग्स सेल के नोडल अधिकारी डॉ नवीन कोहली,एन .सी. सी. के प्रभारी राजेन्द्र सिंह राणा, डॉ आनन्द कुमार, नवीन पंत, राहुल तिवारी, नंदन सिंह रावत, शैलेन्द्र सिंह रावत, डॉ मुकेश चंद्र, डॉ विना शर्मा, डॉ मोनिका सती, रचना व जयप्रकाश सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।