कमल बिष्ट।रिखणीखाल। जंगली जीव जंतुओं द्वारा लगातार ग्रामीणों पर हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे मानव-वन्य जीव संघर्ष जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी जनपद विकासखंड रिखणीखाल के डाबरी वल्ली बाया देवियोखाल की रमीला देवी 28 वर्ष पत्नी राकेश सिंह नेगी को भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि रमीला देवी अपने पशुओं के लिए चारा-पत्ती लेने खेत में गई थी, जिनको पास में छुपे भालू ने सांय 5-6 बजे अचानक हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने शोर के हो हल्ला करने पर भाले जंगल की ओर भाग गया। गांव वासियों की मदद से 108 द्वारा उन्हें उपचार हेतु देवियोंखाल लाया गया। जिसका प्राथमिक उपचार रिखणीखाल (सीएसी) चिकित्सालय में डाॅ.रासी रंजन व डाॅ.संजय रावत की कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है। स्थानीय गांव वासियों का कहना है कि भालू गांव के आसपास ही देखा जा रहा है तथा लोगों दौड़ा रहा है। उन्होंने वन महकमें से भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। कहा कि पीड़ित महिला रमीला देवी बहुत ही गरीब परिवार से है।