गैरसैंण। आगरा की चैरेटेबिल संस्था नयति ने राइका खेल मैदान में एक दिवसीय निःशुक्ल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस दौरान क्षेत्र के
250 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ के लिए पंजीकरण कराया। शिविर में समाचार लिखे जाने तक 60 लोगों का उपचार किया गया उन्हें निःशुल्क दवाइयां और इसीजी, एक्सरे, खून जांच आदि रोग परीक्षण की सुबिधायें भी मुहैया करायी गई।
संस्था के प्रभारी हरीश राणा ने बताया कि उनकी संस्था बद्रीनाथ धाम में सेवाये देती आ रही है. कपाट बन्द होने के बाद वह गढवाल तथा कुमाउ क्षेत्र में छ महीने निःशुल्क शिविर का आयोजन करते हैं। पहली दिसम्बर को वह मेहचौरी मुख्य बाजार में भी एक दिवसीय कैम्प लगायेंगें और दूसरी व
तीसरी दिसम्बर को कुमाउ के चौखुटिया क्षेत्र में शिविर लगा कर संस्था के उदेश्यों के मध्यनजर कार्य जारी रख कर धमार्थ जन सेवा जारी रखेंगे। उन्होंने बताया कि यहां पर सामान्य बिमारियों की तुलना में रक्तचाप और सुगर से सम्बंधित मरीज अधिक हैं। मौसमी बीमारियां इलर्जी, खांसी, जुखाम आदि से प्रभावितों को भी औषधि वितरित की जा रही है।
इस दौरान शिविर में डा0 स्वेता, फार्मासिस्ट मनोज कुमार, एक्ससे टैक संदीप,लैब टैक्नीशियन संतोष, बलदेव, अंकुश, अनिल , प्रदीप आदि चिकित्सा सहयोगी टीम मौजूद रही। स्थानीय लोगों ने शिविर की सराहना की ।