थराली से हरेंद्र बिष्ट।
भारतरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 131 जयंती के मौके पर देवाल पूर्णा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने की अपील की।
पूर्णा गांव में अंबेडकर जयंती समारोह समिति के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में रिटायर तहसीलदार जयवीर राम, समिति के संस्थापक सदस्य एवं देवाल के पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल, देवाल के नायब तहसीलदार अर्जुन सिंह बिष्ट, पूर्व प्रमुख नंदा देवी, देवाल व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, पूर्व रेंजर गोविंद सोनी, पूर्णा के पूर्व प्रधान हरीश पांडे, प्रधान पूर्णा मनोज कुमार, पूर्व सुबेदार बलवंत राम घुनियाल, मानवती हाईस्कूल के प्रधानाचार्य कैलाश राम आर्य, मंदोली के सजय कुमार, बामसेफ की गीता रात्रा, देवेंद्र कुमार शिल्पकार सभा के ब्लाक अध्यक्ष नन्दन राम आदि के नेतृत्व में बाबासाहेब के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि दलितों, पिछड़ों, शोषितों आदि वर्गों के उत्थान के लिए बाबासाहेब ने जिस तरह से प्राविधान किया है, उससे भारत देश में तेज गति से विकास हो रहा है।
उनके नेतृत्व में बनाएं गए संविधान के ही बलबूते देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। इस मौके पर पूर्णा गांव के विद्यालयों के छात्र.छात्राओं, महिला मंगल दलों एवं बागेश्वर की सांस्कृतिक टीम ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।