
उरगम घाटी,चमोली। शुक्रवार को आंधी तूफान के कारण दशोली ब्लॉक के ईरानी गांव में 15 गौशाला, एक मकान की छत तूफान के कारण उड़ गई।
गांव में अफरा.तफरी का माहौल बना हुआ है। तूफानी हवा के कारण चारों ओर से टीन एवं घास से बने हुए गौशाला अधिकतर क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें लोगों को मवेशियों को बचाने के लिए जो बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिन लोगों की मकान तूफान एवं हवा के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं, इसमें गंगा सिंह, हिम्मत सिंह, भीम सिंह, कमला देवी, ज्ञान सिंह, सवर सिंह, भरत सिंह, खीम सिंह, देवेंद्र सिंह, बसंती देवी, कैलाश, भजन सिंह, मोहन सिंह, चंद्र सिंह, दरबान सिंह आदि शामिल हैं।











