चमोली। गुरूवार देर रात्रि को जिले में अतिवृष्टि के कारण दशोली ब्लाक के मैठाणा, रोपा, घुडसाल, सैकोट, तिलडोबा आदि गांवों भारी नुकसान हुआ है। दशोली ब्लाक के विभिन्न गांवों में 7 आवासीय भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त, 01 आवासीय भवन आंशिक क्षतिग्रस्त हुए है। भारी बारिश के कारण गौशालाएं क्षतिग्रस्त होने से 02 भैंस, 02 बैल, 03 गाय की मृत्यु हुई है।
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार दशोली ब्लाक के सैकोट.घुडसाल को जोड़ने वाला पैदल पुल बह गया। पुल के समीप कृपाल सिंह का आवासीय भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त हुआ है। वही सैकोट में एक दो मंजिला भवन के भूतल पर बने गौशाला में मलवा घुसने से एक गाय और एक बछडा मलवे में बह गया। वही एक घराट भी क्षतिग्रस्त हुआ है। टेडा खनसाल में भी मलवे के कारण एक आवासीय भवन तथा 02 गौशाला क्षतिग्रस्त होने से 02 गाय बह गई। रोपा गांव में भी कुछ गौशालाओं को क्षति हुई है। मैठाणा में दो आवासीय भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए है। प्रभावित लोगों को प्राथमिक विद्यालय तथा पंचायत भवनों में ठहराया गया है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सहित आपदा टीमें मौके राहत एवं बचाव कार्यो में जुटे है।