
मोटर मार्ग के पुस्ते टूटने से दो आवासीय भवन भी खतरे की जद में
नेगी सत्यपाल रुद्रप्रयाग, रामरतन सिह पवांर/जखोली
प्रखंड जखोली के अन्तर्गत आश्रम.घरड़ा मोटर मार्ग पर भारी बारिश के चलते मोटर मार्ग पर जगह-जगह भारी मलबा आने कारण मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गया है। मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क का सारा मलबा सड़क के नीचे बने काश्तकारों के गौशाला के ऊपर गिर जाने से गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो गये हैं, साथ ही कुछ गोशालाओं के आँगन जो की सड़क के ऊपर बनाए गये थे पुस्ते टूटने के कारण क्षतिग्रस्त हो गये।
गौशालाएं क्षतिग्रस्त होने की लिखित सूचना मखेत गाँव की प्रधान शशी देवी ने उपजिलाधिकारी जखोली को दी। ग्राम प्रधान ने मोटर मार्ग के मलबे से उम्मेद सिंह पुत्र इन्द्र सिंह तथा भरत सिंह पुत्र इन्द्र सिंह के आवासीय भवन जो कि मोटर मार्ग के पुस्ते टूटने के कारण सारे पत्थर व मलबा आवासीय भवन में जाकर गिरे, जिस कारण से दोनों व्यक्तियों के भवन को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही भारी बारिश के चलते सम्पर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। ग्राम प्रधान शशी देवी ने इन परिवारों हुए नुकसान का आकलन कर उपजिलाधिकारी जखोली से आपदा मद से उचित मुआवजा देने की मांग की है।












