
15 से 20 दिनों में खुल सकेगा मार्ग।
फोटो 1- हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त।
02- क्षतिग्रस्त सडको का निरीक्षण करते पीएमजीएसवाई के ईई।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग को हुई भारी क्षति का आंकलन करने ईई पीएमजीएसवाई उर्गम पहंुचे। कहा सडक खुलने में 15 से 20 दिनों का समय लग सकता है। सडक संपर्क कटने से उर्गम घाटी के ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर ब्लाक व तहसील मुख्यालय तक पहंुचना पड रहा है।
17 जून से हुई मूसलाधार बारिश से हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग के साथ ही निर्माणाधीन भेंटा-भर्की-बाॅसा मोटर मार्ग को भी भारी क्षति पंहुची है। हेलंग से उर्गम तक कई स्थानांे पर चटटानंे टूट कर गिरी है तो कई स्थानांे पर सडक की दीवाल ही ढह गई है। सडक अवरूद्ध होने के बाद छठें दिन हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग व निर्माणाधीन भर्की-भेंटा मोटर मार्ग का निरीक्षण करने पंहुचे पीएमजीएसवाई’’एडीबी’’ के ईई दीपक कुमार ने पूरे मार्ग का निरीक्षण करने के उपरान्त बताया कि स्थिति बेहद खराब है, कई स्थानो पर तो बडी-बडी चटटाने टूट कर गिरी हैं, दो स्थानो पर सडक की दीवाल ही ढह गई है जबकि एक स्थान पर सडक ही पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। उनका कहना था कि बुधबार 23जून से कार्य प्रारंम्भ किए जाने के बाद यदि मौसम ने साथ दिया तो मार्ग आवाजाही हेतु तैयार करने मे कम से कम 15से 20 दिन लग जाऐगे।
कल्प क्षेत्र विकास संघ के साथ ही उर्गम घाटी के ग्राम पंचायत प्रधानों व जनप्रतिनधियों ने सडक अवरूद्ध होने की सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन को देते हुए स्पष्ट किया कि लघु जल विद्युत निगम के पावर हाउस तक पंहुचने वाली नहर के कई स्थानो पर लीकेज होने व ब्लाक होने के कारण कई बार हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग को क्षति पंहुच रही है, और हजारों ग्रामीणों को इसका खामियाजा भुगतना पड रहा है।
कल्प क्षेत्र विकास संघ के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी के अनुसार नहर लीकेज व ब्लाकेज की सूचना कई बार प्रशासन के साथ ही जल विद्युत निगम को भी दी गई लेकिन किसी स्तर से इस दिशा मे ठेास कार्यवाही नही की गई। श्री नेगी ने कहा कि सडक अवरूद्ध होते ही संबधित विभाग को सूचना दिए जाने के छठे दिन अधिकारी मौके पर पंहुचे हैं। उनका कहना था िक वे जानते है कि पिछले दिनो हुई वारीश से पूरे प्रदेश मे भूस्खलन व सडक अवरूद्ध होने की घटनाएं हुई हैं, घाटी के ग्रामीण चाहते थे कि सडक अवरूद्ध होने के बाद शीध्र ही कार्य शुरू करते हुए सडक खोलने का कार्य किया जाय। श्री नेगी ने कहा कि अब पीएमजीएसवाई के अधिकारियेां ने क्षतिग्रस्त सडक का आंकलन कर दिया है और उम्मीद है कि जल्द से जल्द से उर्गम घाटी के ग्रामीणों को सडक संपर्क से जोडने की दिशा मे युद्धस्तर पर कार्य होगा।












