प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हेमकुंड साहिब-लोकपाल की यात्रा को रोका गया था, लेकिन यहाँ मौसम साफ होने के बाद यात्रा को पुनः शुरू कर दिया गया है।
बीते रोज भारी बारिश व मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के बाद श्रद्धालुओं को घांघरिया व गोविंदघाट में रोका गया था। अब यात्रा शुरू होने की सूचना के बाद श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली।
हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह के अनुसार यात्रा पुनः शुरू होने के बाद घांघरिया से करीब 450 एवं गोविंदघाट से करीब 535 श्रद्धालु हेमकुण्ड साहिब के लिए रवाना हुए।