प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। घांघरिया व फूलों की घाटी में मूसलाधार बारिश के जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया। कई पर्यटक फूलों की घाटी में फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घांघरिया में काँजीला हेलीपैड के सामने अचानक नाला बढ़ गया, इससे यह स्पष्ट हो रहा था कि घांघरिया से कही दूरी पर बादल फटा हो सकता है। क्योंकि ठीक उसी दौरान लामबगड़ के नजदीक पटुडी-ज्याबगड़ में नाला उफान पर देखा गया।
फूलों की घाटी में भी अचानक एक नाले के बढ़ने से कई पर्यटक घाटी में ही फंस गए थे, जिन्हें पुलिस, एसडीआरएफ व वन विभाग ने सुरक्षित निकाल लिया है।