प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत. चीन सीमा से सटी अग्रिम चौकियों लफतल, 14645 फीट, अपर रिमखिम 14412फीट, लोअर रिमखिम. 14200फीट के अलावा सुमना, नीती, माणा, मूसापानी आदि में हिमबीरों ने बड़े ही उत्साह के साथ बर्फ की परत के ऊपर कड़ाके की ठंड में योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया।
जोशीमठ मेे आईटीबीपी की प्रथम वाहनी तथा पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली में हिमबीरों, स्कूली बच्चों व पारिवारिक सदस्यों ने योगासन कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। सीमावर्ती क्षेत्र माणा मे सेना की गढ़वाल स्काउट्स यूनिट, अर्द्धसैनिक बलों ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इधर जोशीमठ नगर मे ब्रह्मलीन ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम महाराज की श्रीमठस्थली नरसिंह मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मे भी विभिन्न संगठनों व छात्र.छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किए।