फोटो..कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करती ज़िलाधिकारी।
प्रकाश कपरवान
जोशीमठ, चमोली। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मौजूद स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने होम क्वारेंटीन किए गए व्यक्तियों पर कडी निगरानी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। कहा कि किसी भी गांव क्षेत्र से होम क्वारेंटीन के उल्लंघन की जानकारी मिलने पर संबधित व्यक्ति के खिलाफ सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत तत्काल सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। दोषी व्यक्तियों को पकडकर इन्सीटयूशनल क्वारेंटीन करना सुनिश्चित किया जाए।
होम क्वारेंटीन लोगों पर निगरानी रखने के लिए सभी गांवों में शासकीय कार्मिकों की तैनाती की जा चुकी हैं। ग्राम प्रधानों को भी अपने गांव क्षेत्र में बाहर से आए व्यक्तियों पर कडी निगरानी रखने को कहा गया है। इसके अलावा गोपनीय एवं पुख्ता जानकारी मिलने पर भी दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। होम क्वारेंटीन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को घर से उठाकर इन्सीटयूशनल क्वारेंटीन करते हुए सजा भी दी जाएगी।
वही दूसरी ओर जिलाधिकारी के निर्देशों पर सोशल मीडिया में फेक न्यूज फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई है। दोषी व्यक्ति के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा.54 के अन्तर्गत थाने में अभियोग दर्ज किया गया है। दरअसल बुधवार को एक वाटसेएप गु्रप में चमोली जनपद के थराली में कोरोना पाॅजेटिव मिलने की भ्रामक सूचना फैलाने का प्रयास किया गया। जिससे लोगों में भय का माहौल बना है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर वाटएसेप गु्रप में झूठी सूचना फैलाने वाले दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की गई है।