फोटो- देवस्थानम बोर्ड कार्यालय में होम्योपैथिक दवा वितरण करते डा0अरूण कुमार ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। देवस्थानम बोर्ड कार्यालय में होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया।
यहाॅ राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय जोशीमठ की टीम की द्वारा देवस्थानम बोर्ड के कार्यालय मे कार्मिकों को होम्योपैथिक दवाईयों का वितरण किया गया।
सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के क्रम मे होम्योपैथिक चिकित्सालय जोशीमठ द्वारा कोरोना से बचाव के लिए आर्सेनिक एलबम-30 दवा वितरण का कार्य शुरू किया गया है, देवस्थानम बोर्ड के कार्यालय नृंिसंह मंदिर से वितरण की शुरूवात की गई है।
राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय जोशीमठ के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अरूण कुमार के अनुसार आर्सेनिक एलबम-30 शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है। यह दवा जोशीमठ ब्लाक मे कार्यरत कोरोना योद्धाओं को भी वितरित की जाऐगी।
देवस्थानम बोर्ड कार्यालय मे दवा वितरण कार्यक्रम मे फार्मासिस्ट अरविंन्द व अन्य लोग भी मौजूद रहे।