फोटो-कोतवाली जोशीमठ में होम्योपैथिक औषधि व सेनिटाइजर किट देते डा0अरूण कुमार व फार्मासिस्ट अरविंद ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। शीध्र ही होम क्वारंटीन किए गए लोगों को भी वितरित की जाएगी होम्योपैथिक औषधि एल्बम-30।
कोरोना महामारी से बचने के लिए होम्योपैथिक औषधि एल्बम-30 का प्रयोग किए जाने की एडवाइजरी भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा की गई है। इसी क्रम में पहले चरण में यह दवा सीमांवर्ती क्षेत्र जोशीमठ मे कार्यरत कोरोना योद्धाओं को वितरित की गई, राजस्व व स्वास्थ्य कर्मियों के बाद थाना जोशीमठ के समस्त स्टाफ को इस आर्सेनिक एल्बम-30 के साथ ही सेनिटाइजर भी वितरित किए गए।
राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय जोशीमठ के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0अरूण कुमार क अनुसार पूरे देश को कोरोना महामारी ने अपने चपेट मे ले लिया है, ऐसे मे नागरिकों मे कोरोना सकं्रमण का खतरा कम से कम हो इसके लिए भारत सरकार की पहल पर प्रतिरोधक क्षमता बढाने की औषधि वितरित की जा रही है। कहा कि इस अभियान को ब्यापक स्तर पर संचालित करते हुए होमक्वारेंटीन किए गए लोगो को भी होम्योपैथिक औषधि एल्बम-30 का वितरण किया जाऐगा।