गैरसैंण। उत्तराखंड विधान सभा परिसर भराड़ीसैंण में क्वारंटीन पर रह रहे 272 लोगों और सभी कोरोना वारियर्स को होमोपैथिक दवा वितरण की गई। डीएम चमोली के आदेशों के अनुपालन में जिला होम्योपैथिक अधिकारी डाँ. कर्मानंद उनियाल के निर्देशन में गैरसैंण होम्योपैथिक चिकित्सक डाँ. कमल कुमार द्वारा भराड़ीसैंण में होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक एल्बम-30 का वितरण किया गया।
डाँ. कमल कुमार ने बताया कि आर्सेनिक-30 कोरोना संक्रमण से रोकथाम करने के लिए बरदान सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता में बृद्धि होती है जो कोरोना वायरस के संक्रमण काे रोकने के लिए अति आवश्यक है। इस दवा काे प्रातः नास्ता पूर्व तीन दिन तक लगातार 6 गोलियों की मात्रा में लेना है।
दवाई का वितरण तहसील कार्यालय एपुलिस लाईन अादि स्थानों पर किया गया और आने वाले समय में दवाई की उपलब्धता के अनुसार गहनता से इस दवाई का वितरण किया जायेगा, ताकि कोरोना संक्रमण से रोका जा सके। इस दौरान सीएचसी गैरसैंण के अधीक्षक डाँ.मणीभूषण पंत, फार्मसिस्ट राहूल पैन्यूली मौजूद रहे।