नैनीताल। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
बीते दो फरवरी को अयारपाटा निवासी अंशु शर्मा की घर के अंदर ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। ससुराली मामले को रफादफा करना चाहते थे, लेकिन मायके पक्ष ने पति समेत ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगा दिए। भीमताल सोनगांव निवासी मृतका के भाई नीरज पलड़िया ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने महिला के पति दीप शर्मा, सास वैष्णवी देवी, ननद मुन्नी जोशी, ननद के पति कैलाश जोशी और ननद के दो बच्चों के खिलाफ धारा 304बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें हत्या की आशंका दिखाई देने लगी। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को मृतका के पति दीप शर्मा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। सीओ विजय थापा के अनुसार सोमवार को आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।