पिथौरागढ। विश्व महिला दिवस के अवसर पर राज्य में साहसिक खेलों से जुड़ी संस्था आइस ने बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए रैपलिंग के जरिए उनमें आत्मविश्वास पैदा करने और आत्मनिर्भर बनकर समाज को प्रेरित करने की प्रेरणा दी।
इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में कुछ महिलाओं समेत 46 बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। रेपलिंग करने के बाद बालिकाओं ने बताया कि साहसिक क्रिया कलाप लोगों को भयमुक्त समाज बनाने की प्रेरणा देते हैं। उन्हें उनके मन में भरे डर से लड़ने एवं उनमें काबू करने में सक्षम बनाता है, जो आज के दौर में महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है। स्थानीय घुनसेरागांव में यह शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का संचालन आईस के सचिव प्रसिद्ध पर्वतारोही वासू पांडेय ने किया। प्रसिद्ध पर्वतारोही नन्दा, हरीश, लोकेश, गरिमा, अंजलि, अभिषेक, कपिल, राहुल, पवन आदि ने इस शिविर में विशेष सहयोग किया।