डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। ऋषिकेश रोड़ स्थित आईडीबीआई बैंक की डोईवाला शाखा के जनरेटर में लगी आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे आईडीबीआई बैंक की डोईवाला शाखा के जनरेटर ने आग पकड़ ली। प्रथम दृष्टि माना जा रहा है कि समीप वर्ती दुकान में चल रहे वेल्डिंग के काम से निकली चिंगारियां से जनरेटर में आग लगी है सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे के कुछ लोगों को आईडीबीआई बैंक के पीछे रखे जनरेटर में धुआं उठता दिखाई दिया। इससे पहले कुछ समझ में आता जनरेटर धू धू करके जलने लगा तुरंत लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। कुछ देर बाद आग पर काबू भी पा लिया गया। आगजनी की घटना में बैंक को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है। बताया जा रहा है कि समीप की एक मिठाई की दुकान में वेल्डिंग का काम हो रहा है जिससे चिंगारियां निकलकर जनरेटर तक पहुंची और आग लग गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि मामले का संज्ञान लेकर जांच की जा रही है।